देवरियाः दुर्गा पूजा त्यौहार सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
विधान केसरी समाचार
रुद्रपुर/ देवरिया। दुर्गा पूजा त्यौहार शांति सौहार्द पूर्ण मनाने को लेकर कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेद्र शर्मा की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक की गई। बुधवार को कोतवाली परिसर के प्रांगण में पीस कमेटी की एक बैठक की गई ।इस दौरान कॉविड 19 को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मूर्ति अध्यक्ष एवं सदस्यों बताया की मूर्ति रखने से पहले उप जिलाधिकारी से परमिशन लेना आवश्यक है तथा एक मूर्ति पर पांच लोगो की वॉलिंटियर ग्रुप बनाकर मूर्ति की सुरक्षा में लगे रहेंगे । प्रत्येक मूर्ति के पांच कार्ड बनाकर कोतवाली आ कर मोहर लगवाकर जारी करा ले।
मूर्ति रखने के दौरान पंडाल में 2 वर्ष की दूरी मास के जरूरी का बोर्ड जरूर लगाएं तथा कोविड-19 का पालन कराए। किसी भी हालत में कई साउंड लगाकर तेज ध्वनि में डीजे बजाने की परमिशन नहीं है। एक साउंड बजा सकते हैं वह भी धीमी आवाज में केवल भक्ति गीत ही बजेगी अश्लील गानों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।
मूर्ति की ऊंचाई पिछले साल के निर्धारित थी उसी के हिसाब से बनेगा। पंडाल में मूर्ति रखने के साथ-साथ विसर्जन के समय तक किसी भी प्रकार का कोई भी व्यवधान आने पर तत्काल हमारे सी यू जी नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं तत्काल आपको पुलिस की सेवा मिलेगी।मीटिंग के दौरान नगर और ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों ने सुरक्षा के मद्देनजर नगर में साफ सफाई बिजली की व्यवस्था दुरुस्त तथा नगर में लूज तारों को ठीक कराने की बात कही। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने कहा दुर्गा पूजा त्यौहार हिंदू धर्म का प्रतीक है आस्था का त्यौहार है इस त्यौहार को सौहार्द पूर्वक भाईचारे के तरफ से मिलकर मनाए तथा किसी भी प्रकार का कोई भी शिकायत का मौका हमारी इस रुद्रपुर नगर पंचायत से कहीं बाहर न जाए जिसमें हम सभी का छवि बना रहे इस अवसर पर।
शिवरी त्रिपाठी, एडवोकेट सुधांशु मौली ओझा, विवेक कुमार मिश्र उर्फ आशु बाबा, ई सुशील चंद्र गुप्ता,तरुणेंदर पांडे, पुरुषोत्तम, निखिल गुप्ता, मदन मोहन उपाध्याय किशन पांडे, मारुति नंदन पांडे आशुतोष पांडे ऋतुराज पांडे सुनील श्रीवास्तव सभासद अतुल श्रीवास्तव ग्राम प्रधान राम अशीष मिश्रा अखिलेश्वर राजभर लालमन निसार रणजीत कुमार देविकानंद मिश्र विजय पटेल आदि लोग मौजूद रहे।