प्रतापगढः जैसे ही राहुल गांधी की प्रमोद तिवारी पर पड़ी नजर, बोले -थैंक्यू प्रमोद जी, मुझे सब मालूम है

 

विधान केसरी समाचार

 

लालगंज/ प्रतापगढ़। लखीमपुर खीरी के लिए निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी को हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं के समर्थन मे संघर्षरत देख रोमांचित हो उठे। एयरपोर्ट से अपने वाहन से निकल रहे राहुल गांधी की नजर जैसे ही प्रमोद तिवारी पर पड़ी। राहुल गांधी ने अपना वाहन रूकवा दिया। राहुल गांधी ने प्रमोद तिवारी से मिलकर पार्टी कार्यकर्ताओं के इस भारी समर्थन व जोश का लगातार संयोजन करने के लिए आभार भी जताया। राहुल गांधी के द्वारा प्रमोद तिवारी से जिस गर्मजोशी से मुलाकात हुई इसे देख पार्टी कार्यकर्ताओं का यहां भी उत्साह चरम पर आ पहुंचा दिखा। एयरपोर्ट के बाहर राहुल गांधी के समर्थन मे प्रमोद तिवारी की अगुवाई मे मौजूद जिले तथा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का जोश और बढ़ गया जब राहुल गांधी ने प्रमोद तिवारी से मिलते ही बोल पड़े-थैंक्यू प्रमोद जी, मुझे सब मालूम है।

 

मीडिया चैनलों तथा सोशल मीडिया पर जैसे ही राहुल गांधी तथा प्रमोद तिवारी के कार्यकर्ताओं के हुजूम मे हुई मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ, नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर बड़ी संख्या मे मौजूद कार्यकर्ताओं व समर्थकों को भी खासा उत्साहित देखा गया। लखीमपुर खीरी मे मृतक किसानों के पीड़ितो से मिलने के लिए पंजाब एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी के स्वागत के लिए प्रमोद तिवारी तथा पूर्व सांसद पीएल पुनिया कार्यकर्ताओं के साथ एयरपोर्ट पहुंचे।

 

कार्यकर्ताओं मे सीतापुर मे प्रियंका गांधी को हिरासत मे रखने को लेकर आक्रोश बना ही हुआ था कि जैसे ही यह जानकारी हुई कि एयरपोर्ट पर राहुल गांधी भी लखीमपुर खीरी जाने के लिए परमीशन की जिद पर धरने पर बैठ गये। एयरपोर्ट के बाहर प्रमोद तिवारी की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं का हुजूम भी राहुल गांधी के समर्थन मे लामबंद हो उठा।

 

इधर सीतापुर मे हिरासत मे ली गई प्रियंका गांधी से मिलने की जिद पर अडी क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के आवास पर पुलिस की लगातार तैनाती को लेकर भी यहां कार्यकर्ताओं मे आक्रोश देखा गया। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र आदि के संयोजन मे कार्यकर्ताओं ने राहुल प्रियंका के साथ प्रमोद तिवारी व विधायक मोना के समर्थन मे जमकर नारेबाजी भी की।