शाहजहांपुर : भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया -अखिलेश यादव

 

 

विधान केसरी समाचार

 

शाहजहांपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शाहजहांपुर पहुंचे उन्होंने चार अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले वह बंडा ब्लाक के नानक पुरी गुरुद्वारे में गए जहां उन्होंने मत्था टेका और एक जनसभा की। इसके बाद वह सपा में मंत्री रहे स्वर्गीय राममूर्ति सिंह वर्मा के घर उनको पुष्पांजलि दी और एक सभा को भी संबोधित किया।

 

अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री स्व0 राममूर्ति सिंह वर्मा के आवास पहुचकर उनके बेटे राजेश वर्मा और उनकी पत्नी अर्चना वर्मा से मुलाकात कर मंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके उपरांत वह पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद के आवास पर पहुँचे और वहाँ मौजूद सैकड़ों समर्थकों के साथ जयेश प्रसाद ने अखिलेश यादव से पार्टी का झंडा और लाल टोपी पहनकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

अंत मे वह पूर्व मंत्री कोविद सिंह के आवास पहुँचे और परिजनों से मिलने के बाद उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मीडिया से मुखातिब होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। नौजवानों को नौकरी नही मिल रही हैं कोरोना में स्वास्थ्य संबंधी कोई भी सुविधा मरीजो को नही उपलब्ध कराई गई। किसान 1000 रुपये में धान बेचने को मजबूर है। वही भाजपा ने किसानों की हत्या करवाई है और हत्यारे फरार है। यूपी से एक आईपीएस, 6 पुलिसकर्मी भी फरार चल रहे हैं और सरकार फरार अपराधियों के साथ खड़ी है। मंहगाई चरम पर हैं किसान परेशान है ।