मिर्जापुरः विषैले जंतु के काटने से बालक की मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

ड्रमंडगंज/मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी गुलाब पटेल के 14 वर्ष के पुत्र को विषैले जंतु के काटने से मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाब पटेल, पुत्र अभिषेक पटेल(14) अपने घर के सामने दुकान के फर्श में लेटा हुआ था उसी समय किसी विषैले जंतु के डसने से बुधवार को सुबह लगभग 900 बजे अभिषेक की मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया कि जंतु दिखाई नहीं दिया कौन सा जंतु काटा लेकर तुरंत आनन-फानन में झाड़-फूंक के लिए लेकर गए लेकिन बालक की मौत हो गई। युवक गुलाब पटेल के दूसरी औरत का इकलौता बेटा था इकलौते बेटे के मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि हलिया थाना क्षेत्र में विषैले जंतु के काटने से अभी तक काफी मौतें हो चुकी हैं परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही बालक का दाह संस्कार कर दिया।