कन्नौजः केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है- नवाब सिंह यादव

 

विधान केसरी समाचार

कन्नौज। बुधवार को समाजवादी पार्टी कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने जलालपुर सरवन गाँव पहुँचकर किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर किसानो के बीच अपनी बात रखी उन्होंने मौजूद किसानों को बताया केन्द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानो को ठगने में लगी है उन्होंने किसानो को पूंजीपतियों के गुलाम बनाने के लिए 3 काले कानून बनाये जिसके विरोध में किसान एक साल से धरने पर बैठे है परन्तु ये किसान विरोधी सरकार के कान में उनके विरोध की आवाज सुनाई नही दी बल्कि शांति ढंग से विरोध कर रहे किसानों को लखीमपुर में सत्ता मद में चूर बीजेपी सरकार के मंत्री अजय मिश्र के पुत्र ने अपनी गाड़ी से कई किसानों को रौंदते हुए मौत के घाट उतार दिया सत्ता मद में चूर बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है इसके उपरांत किसान और ग्रामीणों ने मोमबत्ती जलाकर लखीमपुर में म्रतक किसानों को श्रधांजलि अर्पित की इस मौके सद्दाम मुज्जमिल जिलेदार बल्ले नाजिम प्रधान अफाक खा प्रदीप यादव अतुल मौर्य रमेश यादव रामवीर कठेरिया मनीष कुशवाहा सचिन राठौर टिल्लू दुबे रंजीत चन्दन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।