लखनऊः नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

 

विधान केसरी समाचार

 

बीकेटी/ लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वाधान तथा दुर्गा पूजनोत्सव समिति सेक्टर 9 में जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया मिशन के अवसर पर सरोजनी नगर विकास खंड मे वृन्दावन योजना सेक्टर 9 मे स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के आठो ब्लाक के एन॰वाय॰वी॰,करन सिंह,राहुल यादव, अमित यादव,अजीत यादव, विकाश, पुष्पा, नेंशी, स्वाति, ज्योति,सबीर संगठन के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस मौके पर मुख्त अतिथि दुर्गा पूजनोत्सव समिति सेक्टर 9 वृन्दावन योजना के सन्तोष सिंह , शुक्ला जी, दीपक त्रिपाठी, एंव समस्त सदस्य के रूप में उपस्थित रहें। जिन्होंने सभी लोगों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अप्पील करी! डी वाई ओ विकाश कुमार सिंह जी के द्वारा स्वच्छता के लाभो के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकरी दी गई।