महमूदाबाद : विश्व हिंदू परिषद द्वारा अवैध मांस की बिक्री रोके जाने को लेकर सौपा ज्ञापन

 

विधान केसरी समाचार

 

महमूदाबाद। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने खुले में मांस की बिक्री रोकने को लेकर नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन । बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर मांग करते हुए बताया कि हिन्दू समाज की आस्था का पर्व शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ हो रहा है ऐसे में श्री संकटा देवी मंदिर जाने वाले मार्ग चिकमंडी चौराहे व चिकमंडी चौराहे से कुरैशी मार्ग पर कुछ दुकानों में खुले आम अवैध रूप से मांस की बिक्री की जाती है जिससे उस क्षेत्र में रहने वाले हिन्दू समाज व सनातन धर्म की मान्यताओं भावनाओ को आहत करता है वही पैतेपुर मार्ग पर स्थित बाबा परम् हंस मंदिर स्थित है वही मंदिर के ठीक गेट के सामने गुमटी, टट्टर, छप्पर डाल कर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से मांस की बिक्री की जाती है अवैध तरीके से की जा रही मांस की बिक्री तत्काल बन्द की जाए इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दक्ष पांडेय, उत्तम गुप्ता, विदित वर्मा, रितेश कुमार, रवि प्रकाश, रामसागर, ब्रजेश वर्मा, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।