प्रयागराज : जब हम जीवन की अंतिम यात्रा पर जाएं तो लगाए
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। हुए पेड़ की लकड़ी का उपयोग करें अपने जीवन की अंतिम यात्रा के लिए पेड़ लगाएं रजनीकांतप्रयाग विकास मंच के तत्वाधान में विगत दिनों वर्चुअल बैठक संपन्न हुई थी रजनीकांत श्रीवास्तव ने बताया किउसमें तय हुआ था कि अमावस्या के दिन अपने पूर्वजों के नाम एक वृक्ष लगाएंगे आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है पितरों का श्राद्ध का अमावस्या अमृत महोत्सव में स्वच्छ स्वस्थ भारत का निर्माण में हम सबका महत्वपूर्ण योगदान होगा इसकोरोना काल में हम अपने आप को सुरक्षित रख पाएंगे घर के अंदर कोई भी गंदगी ना रहे साफ सफाई का समुचित अगर हम ध्यान देंगे तो हमें चिकित्सक के पास कम जाना पड़ेगा नागरिकों से अपेक्षा की गई पितरों के तृप्ति के लिए औषधि और फलदार तुलसी अश्वगंधा गिलोय आंवला हल्दी एलोवेरा नीबू नीम अमरूद केला पपीता अनार घरों के बालकनी में छत के ऊपर मोहल्ले में खुले स्थानों पर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे पौधे व वृक्ष का वृक्षारोपण किया जाए जब हम इस दुनिया से जाएं तो हमारे द्वारा लगाए पेड़ का उपयोग हम और समाज करें अपने लीए पेड़ लगाएं अंतिम यात्रा में हमारे द्वारा लगाए गए पेड़ का उपयोग हो अपना दायित्व निभाए स्नान ध्यान दान करके पितरों से आशीर्वाद अपने व समाज के लिए मांगा आप इस कोरोना महामारी से हम सब को मुक्त करो और हमारे घर परिवार समाज को सुख शांति एवं समृद्धि वैभव का आशीर्वाद दो जिससे हमारी राष्ट्र की संपन्नता हो प्रत्येक व्यक्ति सृजन कार के रूप में आत्मनिर्भर बने और व्यक्ति नव निर्माण में योगदान दे वृक्षारोपण को प्रेरित करने वालों में प्रमुख रूप से सुशील पांडे अवनीश श्रीवास्तव पवन श्रीवास्तव प्रेमलता श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र द्विवेदी सुधीर केसरवानी विपुल कुमार श्रीवास्तव अनुराग कुमार अनूप कुमार सुनील श्रीवास्तव शैलेश त्रिपाठी तूलिका श्रीवास्तव कुमारी रिद्धि श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव रवि शुक्ला सोनू कुमार अभिजीत वर्मा प्रदीप पुष्पाकर आदि नागरिकों ने अपना सहयोग प्रदान किया।