अंबेडकरनगरः ग्रामीणों का आरोप, औरंगनगर के प्रधान ने सरकारी धन का जमकर किया बंदरबांट
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सौतेला व्यवहार के साथ-साथ सरकारी विकास कार्यों में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया है। जिसको लेकर कटेहरी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कि ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है आरोप है कि औरंगनगर में पूर्व ग्राम प्रधान कार्यकाल के समय वित्तीय वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2021 तक के सभी विकास कार्यों जैसे मनरेगा राज्यवित्त, चौदहवां वित्त एवं दशम वित्त के तहत खड़न्जा, नाली निर्माण, इण्टरलॉकिंग, हैण्डपम्प मरम्मत, कूप मरम्मत, हयूम पाइप, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट अन्य सभी विकास कार्यों की जॉच किसी सक्षम अधिकारी की तीन सदस्यीय समिति गठित कराकर जॉच कराये जाने के साथ साथ सभी सरकारी अभिलेखों की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
पूर्व ग्राम प्रधान कहकसा नाहिद के कार्यकाल के समय वित्तीय वर्ष 2015 से लेकर 2021 तक के सभी सरकारी कार्यों में सरकारी धन का बन्दरबांट किया गया है, जो सरकार की तरफ विकास कार्यों के लिए शासन धन आवंटित होता है, जिसमें ग्राम सभा में बिना कार्य कराये हुए धन का भुगतान हो गया है राज्यवित्त, चौदहवां, आयोग मद खाते से बहुत लम्बा घोटाला किया गया है जैसे कूप मरम्मत, हैण्ड पम्प मरम्मत, हयूम पाइप, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट एवं शौचालय निर्माण धरना प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद रसीद विकलांग शालिक राम मुन्नालाल मनीराम जिलाजीत मौर्य, कुमारी सुमन, संगीता, नबी अहमद, शिव शंकर, मेवालाल, रामचंद्र, छोटे लाल यादव, राजेश, भागवत कुमार, राम तीरथ, जय नारायण, बबीता, रामकली, नाजमी, सतगुरु प्रसाद, केसा, कलावती, लालती, किरन कुमारी, राधेश्याम, सुनीता देवी, संगीता, शारदा, रानू सैकड़ों लोग मौजूद रहे।