गजरौला : पितृ अमावस्या पर लाखो श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,हर हर गंगे के जयकारों से गूंजे घाट
विधान केसरी समाचार
गजरौला । स्थित तिगरी व ब्रजघाट गंगा धाम पर पितृ अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। लाखो श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और अपने पितरों की आत्मा की शांति के हवन यज्ञ कराया। उधर तिगरी-गजरौला मार्ग पर ज्यादा भीड़ होने के कारण लंबा जाम लग गया। जिसके चलते श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पुलिस की रोक के बावजूद हजारों लोग ब्रजघाट और तिगरीधाम गंगा तट पर पहुंचे। गंगा स्नान भोर से ही शुरू हो गया था।
भोर से शुरू हुआ गंगा स्नान, श्रद्धालुओं ने कराए हवन यज्ञ
पितृ अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े। तिगरी व ब्रजघाट गंगा धाम पर भोर से ही स्नान शुरू हो गया था। रात से ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंच गए थे। भोर होते ही सभी गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए। लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया और अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ कराते हुए पिंडदान किया।
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो गजरौला-तिगरी मार्ग पर लगा लम्बा जाम
बुधवार को पितृ अमावस्या पर स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु तिगरी गंगा धाम पर पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से गजरौला-तिगरी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। तमाम बाईक सवार श्रद्धालु खेतों या कच्चे रास्तो से अपनी अपनी बाइको को लेकर आते और जाते दिखाई दिए। भोर से दिन निकलते ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। उधर तिगरी मार्ग पर कई घंटे यहां फंसे कार, बस इत्यादि वाहन रेंग रेंग कर पास हो पाए। इस दौरान पुलिस मौजूद होते हुए भी जाम नहीं खुल पा रहा था। अधिक भीड़ के कारण पुलिस भी मूकदर्शक बनी नजर आ रहीं थी। श्रद्धालुओं को पुलिस ने लौटाया