नजीबाबादः मैजिक से टकराया बाइक सवार युवक, कई घायल

 

विधान केसरी समाचार

 

नजीबाबाद। क्षेत्र के ग्राम राहतपुर में अपनी साइड से मैजिक खड़ा था कि अचानक मंडावली की दिशा से एक बाइक सवार युवक आया और खड़े मैजिक में टकरा गया। जिससे वह घायल हो गया और मैजिक का शीशा टूट गया। टूटा शीशा लगने से मैजिक में बैठी सवारी के चोट आई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बाइक सवार सद्दाम पुत्र जरीफ निवासी भनेड़ा थाना किरतपुर को एंबुलेंस के ईएमटी राजीव कुमार की मदद से समीपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे फ्रेक्चर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। बाकी चोटिल यात्री अपने घर चले गए अपना उपचार कराया।