सीतापुरः लखीमपुर कांड : इंटरनेट बंद होने से परेशान रहे यूजर्स
विधान केसरी समाचार
सीतापुर। लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर सीतापुर में भी सरगर्मी देखी जा रही है। यहां द्वितीय वाहिनी पीएसी के गेस्ट – हाउस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नजर बंद करके रखा गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर गहमागहमी देखी जा रही थी।
बुधवार को अचानक सुबह के वक्त ही सभी मोबाइलों पर मैसेज आने शुरू हो गए। लोगों ने मैसेज देखे तो हैरान रह गए। क्योंकि यह मैसेज इटरनेट सेवा के बंद होने की सूचना के थे। सुबह करीब सवा साढ़े आठ बजे से इंटरनेट बंद हो गया। जिसकी वजह से फेसबुक, वाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम आदि सोशल साईटें बंद हो गई। इतना ही नहीं लोग यूट्यूब का भी इस्तेमाल नहीं कर सके। इतना ही नहीं यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोग भी परेशान रहे। सोशल साइटों के बंद होने से लोग परेशान रहे। एक दूसरे से वर्चुअल संवाद नहीं कर सके।