मूंढापांडे : कलयुगी बेटे ने हड़पे बूढ़ी मां से साढ़े तीन लाख रुपये, मारपीट कर घर से निकाला
विधान केसरी समाचार
मूंढापांडे। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव धतुरा मैंगा नगला में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की जमीन को धोखाधड़ी से बेच दिया और जमीन का पैसा लेकर अपनी बूढ़ी मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। इमरती देवी पत्नी स्व. सुन्दर सिंह ने थाना मूंढापांडे में एक शिकायतीपत्र देकर अपने साथ हुई बड़े बेटे राधे श्याम द्वारा साड़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक थाना पुलिस ने वृद्धा के साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस इस मामले को परिवारिक झगड़ा बताकर ठंडे बस्ते में डाले हुए है। पीड़ित वृद्धा अपने साथ हुए धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर थाने के चक्कर काट रही है। पीड़ित की कोई भी पुलिस कर्मी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है।