शेरकोटः भाजपा, किसान मोर्चा विधानसभा धामपुर सह प्रभारी पद पर नियुक्त हुए प्रदीप यादव

 

विधान केसरी समाचार

 

शेरकोट। नगर निवासी प्रदीप यादव सेक्टर संयोजक भारतीय जनता पार्टी की पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यशैली को देखते हुऐं उन्हें पार्टी के उच्च पदाधिकारियों ने किसान मोर्चा धामपुर विधानसभा का सह प्रभारी पद पर नियुक्त किया है।उनके मनोनयन की सूचना से उनके समर्थकों को में खुशी की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना मंडल संयोजक अमिष रस्तौगी (बोनी भैया) तथा राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के जिला बिजनौर महामंत्री रणजीत सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के मंडल संयोजक मुरादाबाद अमिष रस्तौगी उर्फ बोनी भैया ने समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले प्रदीप यादव जी को किसान मोर्चा में विधान सभा धामपुर सह प्रभारी बनाने पर भाजपा उच्च पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया और कहा इसका फायदा आने वाले विधानसभा 2022 में चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को होगा प्रदीप यादव ने कहा कि प्रदेश में योगी जी की सरकार सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास के फार्मूले पर सबको साथ लेकर चल रही है भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा धामपुर विधानसभा सह प्रभारी बनाए जाने पर प्रदीप यादव ने पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी कर्मठ सदस्य हूं और पार्टी पदाधिकारियों ने जो सम्मान मुझे दिया है मैं कोशिश करूंगा कि उनके इस उम्मीद पर खरा उतर सकूं ।तथा पूर्ण निष्ठा के साथ योगी मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार पूरी निष्ठा के साथ करूंगा।