फ़िरोज़ाबादः मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे विधायक
विधान केसरी समाचार
फ़िरोज़ाबाद। बीते दिन थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन के पास मिले शव की शिनाख्त गढ़ी तिवारी निवासी राकेश के रूप में हुई थी।सूचना मिलते ही शिकोहाबाद विधानसभा के विधायक डॉ मुकेश वर्मा मृतक के परिवारी जनों से मिलने पहुंचे तथा परिवारजनों को उन्होंने विश्वास दिलाया कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। डॉ मुकेश वर्मा ने पूरे घटनाक्रम के बारे में एसएसपी फ़िरोज़ाबाद को फोन के द्वारा बताया और पीड़ित की जल्द से जल्द न्याय दिलवाने को कहा। इसके बाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा क्षेत्र में डेंगू से परेशान लोगों से मिलने भी पहुंचे और उनसे मुलाकात की तथा जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।उनकी टीम के साथ होरीलाल वर्मा उर्फ दीपक,मनोज वर्मा ,विजय पहलवान,सुभाष चन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।