मैनपुरी : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
विधान केसरी समाचार
मैनपुरी । जनपद लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री के बेटे की गाड़ी से किसानों की रोंदकर हत्या के विरोध में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आलोक शाक्य के आह्वान पर नगर अध्यक्ष उवैश रशीद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष उबेश रशीद ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद उनके परिवारों से मिलने जा रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रास्ते में ही रोके जाने के बाद धरने पर बैठने पर उनको गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या की गई। आज प्रदेश में किसानों को कुचला जा रहा है। किसान आज भुखमरी के कगार पर है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।