धामपुरः एक दिवसीय बंधन रंग महोत्सव 2021 का आयोजन
विधान केसरी समाचार
धामपुर। स्थित शुभम मंडप में बंधन सांस्कृतिक सामाजिक समिति द्वारा एक दिवसीय बंधन रंग महोत्सव 2021 ( नृत्य गायन एवं वेशभूषा प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में नृत्य, गायन एवं वेशभूषा प्रतियोगिताओं का भी आयेजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ धामपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक श्री अशोक कुमार राणा, जिला पंचायत के अध्यक्ष चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह, धामपुर नगरपालिका के चेयरमैन राजू गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से भगवान नटराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया राकेश चौधरी के संयोजन एवं सुमित शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में विशाल द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम में नीरज उपाध्याय मुरादाबाद द्वारा स्पेशल प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, बंधन संस्था द्वारा यूपीएससी की टॉपर कुमारी काजल सिंह आईपीएस को सम्मानित किया गया, स्केच पेंटिंग में बाल कलाकार संयम वशिष्ठ एवं ख्याति शर्मा को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में नृत्य प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से विशाल, गायन प्रतियोगिता में बिजनौर से अंशु शर्मा एवं वेशभूषा प्रतियोगिता में नोएडा से अभिलाषा सिंह रहे, कार्यक्रम में मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, नजीबाबाद, कोटद्वार, हरिद्वार, कोतवाली, शेरकोट, चांदपुर, धामपुर आदि स्थानों से आए बच्चों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में नगरपालिका के नामित सभासद भूपेंद्र सैनी, अश्वनी शर्मा, हिमांशु विश्वास, उदित जैन, हिंदू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डॉ. एनपी सिंह, डॉ. संजय भटनागर, स्वास्तिक गार्डन की एम.डी. सूचि शर्मा , सौरभ अग्रवाल, सोमपाल सैनी, सभासद जितेंद्र गोयल आदि अतिथि उपस्थित रहे, वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता में जूनियर डांस केटेगरी में प्रथम मुरादाबाद से कार्तिक, द्वितीय नजीबाबाद से सिमरन, तृतीय मुरादाबाद से आर्दिका रहे, सीनियर डांस केटेगरी में प्रथम स्थान पर हल्दौर से सागर, द्वितीय कोटद्वार से ख़ुशी थापा, तृतीय नजीबाबाद से अनुज रहे, डूइट डांस केटेगरी में प्रथम मुरादाबाद से तानिया-रागिनी, द्वितीय कोटद्वार से ख़ुशी-शिवि , तृतीय बिजनौर से परमजीत-इंशा रहे, जूनियर सिंगिंग केटेगरी में प्रथम नहटौर से प्रभु गोयल, द्वितीय नहटौर से सांची जैन, तृतीय हल्दौर से राधिका रहे, सीनियर सिंगिंग केटेगरी में प्रथम धामपुर से गर्वित, द्वितीय नजीबाबाद से सत्यम, तृतीय नजीबाबाद से फरहान रहे, मॉडलिंग प्रतियोगिता में किड्स केटेगरी में प्रथम स्थान पर मुरादाबाद से आर्दिका, द्वितीय स्थान पर नजीबाबाद से वाणी रहे, मॉडलिंग मेल केटेगरी में प्रथम धामपुर से शहवाज , द्वितीय नजीबाबाद से रितिक रहे, फीमेल केटेगरी में प्रथम कोटद्वार से खुषी थापा, द्वितीय धामपुर से पूजा प्रजापति रहे, सभी प्रतिभागियों को नहटौर चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी, जिला उपाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी नाजिम अहमद अल्वी, सरदार सतवंत सिंह सलूजा द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरित किये गये, इस दौरान कार्यक्रम में जितेंद्र शर्मा , दिनेश चौहान, अंकुर जैन, अनामिका जैन, लवनीत सैनी, नितिन अग्रवाल, सुधाकर सिंह, ज्योति प्रकाश , अक्षय चौहान, गौरव पोसवाल, विजेंद्र सिंह, मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनीत शर्मा, एहसान फैज, पवन कृश्णा, विशाल, मानक, अभी, मोनू, दीपक आदि का योगदान रहा।