रायबरेली : दबंगों ने युवक को पीट पीटकर किया अधमरा
विधान केसरी समाचार
रायबरेली । पंचायती चुनाव समाप्त होने के बाद चुनावी रंजिश मे मारपीट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं कहीं जीते हुए प्रत्याशी द्वारा हारे हुए प्रत्याशी के ऊपर प्राणघातक हमले हो रहे हैं तो कहीं विजय प्रत्याशी पर मारपीट की कार्यवाही हो रही है साजिश षड्यंत्र कर आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें खीरो ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी के पति को दबंगों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया प्राप्त समाचारों के अनुसार राजेश शर्मा पुत्र राम शंकर शर्मा निवासी मेरुई थाना लालगंज शाम को एटीएम से रुपया निकालने गए थे परंतु एटीएम में पैसा ना होने से वापस घर को लौट रहे थे गांव जाने के लिए उन्होंने गौशाला मार्ग के द्वारा गांव में प्रवेश किया रास्ते में कुछ परिचित लोग मिल गए जिनसे राजेश शर्मा बातचीत करने लगे तभी पहले से हथियारों से लैस गांव के ही क्षेत्र महेंद्र सिंह पुत्र हनुमान सिंह दीपक प्रदीप पुत्र शिव बालक निवासी मेरुई ने पीड़ित के ऊपर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया अचानक हुए हमले से पीड़ित राजेश कुमार के सिर मे धारदार हथियार से वार कारण काफी गहरा घाव हो गया और दबंग लगातार लाठी और डंडों से राकेश शर्मा की पिटाई करते हुए उन्हें अधमरा करके सड़क पर छोड़ दिया गांव से आते हुए एक युवक ने राजेश शर्मा को पहचाना और उन्हें रोड तक पहुंचाया जहां राजेश शर्मा ने 108 डायल कर एंबुलेंस बुलाया और 112 भी डायल किया लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची वहां पहुंचे 112 पुलिसकर्मियों ने घायल राजेश शर्मा को सीएससी लालगंज पहुंचाया जहां डॉक्टरों की लापरवाही के चलते लगभग 3 घंटे तक उनका कोई इलाज नहीं किया गया इस पर राजेश शर्मा ने स्वयं अपना वाहन मंगवा कर रायबरेली जिला अस्पताल इमरजेंसी में पहुंचे और वहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया
लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई घंटों तक पीड़ित का नहीं हुआ इलाज
समाचार लिखे जाने तक राजेश शर्मा खतरे से बाहर से उनका एक्स-रे एवं अन्य मेडिकल परीक्षण करवा लिया था संवाददाता ने जब राजेश शर्मा से उनका हालचाल पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके घर के पास में खेत में दीपक प्रदीप शिवबालक निवासी में रोई आप सब ठीक है चरने के लिए लिए छोड़ देते थे इससे खेती का नुकसान होता था सुबह इसका विरोध किया तो प्रदीप कुमार और दीपक कुमार मारपीट पर आमादा हो गए इसी बीच राजेश शर्मा की पत्नी ने 112 नंबर डायल कर परिस्थितियों की सूचना दी जिस पर 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाद विवाद का निपटारा करते हुए दीपक कुमार व प्रदीप कुमार को राजेश शर्मा के खेत में भैंस चराने से मना कर समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया परंतु राजेश शर्मा अपने ऊपर हुए इस हमले से काफी आश्चर्यचकित और भयभीत भी हैं क्योंकि उन्हें इस तरह की घटना की कोई उम्मीद नहीं थी कहीं ना कहीं इसमें चुनावी रंजिश भी शामिल है जिले में इस तरह की हो रही घटनाओं से आपराधिक ग्राफ बढ़ रहा है और प्रशासन की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है पुलिस की कार्यवाही उठे सवालिया निशान से जनपद के न्याय प्रिय एसपी श्लोक कुमार की बेदाग छवि भी दागदार हो रही है दूसरी ओर सीएससी लालगंज के डॉक्टरों द्वारा की गई लापरवाही और 112 एंबुलेंस समय पर घायल के पास ना पहुंचना भी सरकारी सुविधाओं की साख पर बट्टा लगा रही है और सरकार को बदनाम करने की पुरजोर कोशिश कर रही है और जनता में सरकार के सेवाओं के संबंध में गलत संदेश सेवाओं के निर्वाहन करने वाले अधिकारियों की गलत नीतियों के द्वारा जाता है।