बदायूंः देश मे आपातकाल है सत्ता पर हत्यारों को संरक्षण देने वाले बैठे है- ओमकार सिंह
विधान केसरी समाचार
बदायूं । दूसरे दिन भी सीतापुर में प्रियंका गाँधी जी को सरकार द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में एवम प्रियंका गांधी जी की रिहाई के लिए चल रहे धरने में शामिल जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में जिला उपाध्य्क्ष आतिफ खां जख्मी, जिला सचिव विशेष कुमार (फौजी) शरद कुमार, अज़हर हुसैन आदि बदायूं के कांग्रेसी मौजूद रहे एवम ओमकार सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय मंत्री के हत्यारे बेटे द्वारा जिन किसानों की हत्या की गई है उनके परिजनों से उनके दुख को बांटने जा रही थी अब प्रदेश में हम किसी के दुख दर्द को बांट भी नही सकते और उनके दुख दर्द में मिलने जाने पर आप पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया है हम ये लोग सावरकर को पूजने वाले लोग है हम गांधी और भगत सिंह को पूजने वाले लोग है हम कांग्रेसी है किसी मुकदमे से किसी जेल से नही डरते जबतक प्रियंका गांधी जी की रिहाई नही होगी तब तक हम लोग यहां से हटने वाले नही प्रांतीय आवाह्न पर कल इस तानाशाही एवम हत्यारों को संरक्षण दे रही सरकार के विरोध में प्रदेश भर के कांग्रेसी गिरफ्तारी देंगे।