मऊ : आगामी विधानसभा चुनाव में खुलेगी भाजपा के झूठ की पोटली- डॉ एचएन सिंह पटेल
विधान केसरी समाचार
मऊ। जिले के घोसी तहसील के सोनडीह के निवासी एवं पूर्वांचल के प्रख्यात सर्जन डॉ एचएन सिंह पटेल ने मंगलवार को बड़हलगंज के रामरती हॉस्पिटल में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि प्रदेश में आज चारो तरफ अराजकता का माहौल है। सूबे के मुखिया योगी का साधनास्थल गोरखपुर इन दिनों जल रहा है। गोरखपुर का विकास पुलिस मौत के रूप में दिखा रही है। जब गोरखपुर में यह स्थिति है तो प्रदेश की बात ही क्या है। बीते दिनों भाजपा से मोहभंग होने पर साइकिल की सवारी कर रहे डॉ पटेल ने भाजपा को चाटुकारों एवं अवसरवादियों की पार्टी बताया।
प्रेसवार्ता में पत्र प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि हमने तन मन से भाजपा के लिए काम किया, लेकिन जब अवसर आया तो इन्ही भाजपाजनों ने भितरघात कर मुझे हाशिये पर लाने का कुत्सित प्रयास किया। कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ आज प्रदेश जनता उम्मीद की नजर से देख रही है। वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी सबकी हमदर्द साबित हुई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता झूठे वादों के दम पर आई सरकार को सच आईना दिखाने के लिए कमर कस कर तैयार बैठी है। प्रेसवार्ता के दौरान संजय सिंह पटेल, रिंकू राय, बृजभान यादव, साबिर अली, रोशन सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, अवधेश उपाध्याय आदि लोग रहे।