शुकुलबाजारः घायल युवक की हुई मौत

 

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। बीते मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल जितेंद्र सिंह पुत्र अक्षैयबर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पुरे गुमान मजरे दखिनगांव क्यार की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मृतक का एक्सीडेंट हुआ था स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार में भर्ती करा दिया जिससे इलाज के दौरान मौत हो गई सीएचसी पर तैनात वार्ड बॉय रमाशंकर की सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का सही पता चल पाएगा।