पंजाब और सोनीपत से सैकड़ों किसान लखीमपुर जाने को तैयार, सीआरपीएफ तैनात
पंजाब और सोनीपत से किसान नेता गुरुनाम सिंह के साथ सैकड़ों किसान आज लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे. यही वजह है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ हरियाणा और दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है. केएमपी हाईवे और सिंघु बॉर्डर के आसपास हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है.
केएमपी हाईवे पर पुलिस अलर्ट है, जिस मार्ग से पंजाब और सोनीपत से किसान नेता गुरुनाम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान लखीमपुर खीरी के लिए निकलेंगे. इस काफिले के साथ सिंघु बॉर्डर से भी कुछ किसान नेता शामिल हो सकते हैं, यही वजह है कि सिंधु बॉर्डर से लेकर केएमपी हाईवे तक पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रहे.
प्रशासन का कहना है कि, लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है. ऐसे में कानून व्यवस्था ना बिगड़ने पाए, इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, चाहे वह फिर राजनीतिक दल हो या फिर किसान नेताओं का काफिला.
वहीं, किसान नेता गुरनाम सिंह का कहना है कि, वह लखीमपुर जाकर मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और इसके लिए उन्हें कोई नहीं रोक सकता, लेकिन उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरी तरह से अलग है और किसी को भी लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दे रहा है. वह फिर चाहे राजनीतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल हो या फिर किसानों का.
लेकिन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर भी, प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है. यही वजह है कि सिंधु बॉर्डर पर दिल्ली और हरियाणा पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है ताकि अगर किसान यहां से निकलते हैं तो उन्हें रोका जाए.