केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा कर सकते हैं सरेंडर

 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी  में किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्रा  आज सरेंडर कर सकते हैं. गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा  के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को जीप से कुचलकर मारने का आरोप है.

 

आशीष मिश्रा के आज सरेंडर करने की उम्मीद है. लेकिन इससे पहले कल तक गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा दोनों ने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों से इनकार किया.

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा के तीन दिन हो चुके हैं, हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन है ये सवाल अभी बना हुआ है. हर तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. अलग-अलग वीडियो पेश किए जा रहे हैं. इस बीच दो चश्मदीदों के बयान सामने आए हैं. एक चश्मदीद वो है जो इस हिंसा में घायल हो गया है जो पुलिस अधिकारी को बता रहा है कि थार गाड़ी में भइया जी थे, अब भइया जी कौन हैं ये जांच का विषय है. वारदात के दूसरे चश्मदीद बीजेपी कार्यकर्ता संजय जायसवाल हैं जिन्होंने दावा किया है कि वायरल वीडियो में थार गाड़ी से उतरकर जो शख्स भागता दिख रहा है वो उनका ही वीडियो है.

लखीमपुर कांड पर आज भी राजनीति गर्म है. राहुल गांधी को भी दौरे की इजाजत नहीं मिली. गिरफ्तार प्रियंका की कोर्ट में पेशी है. इस बीच यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस नेता कानून-व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं. राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं मिलने पर शिवसेना ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पूछा है कि क्या लखनऊ पाकिस्तान है जहां भारत के लोगों को उतरने नहीं दिया जाता.

लखीमपुर कांड के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आरोपों के घेरे में हैं. हालांकि दोनों का कहना है कि घटना के वक्त वो वहां पर नहीं थे.