उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कल पीएम ऋषिकेश एम्स से देश के सभी गैस प्लांट का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऋषिकेश एम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान भाजपा पीएम के दौरे को चुनावों से जोड़कर भी देख रही है. हालांकि, पीएम मोदी का यह ऑफिशियल दौरा है, लेकिन देवभूमि में पीएम के आगमन से भाजपा को उम्मीद है कि आगामी चुनाव में भी इसका फायदा मिलेगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि, पीएम मोदी के निर्देश पर केदारनाथ में शानदार काम हुआ है और बद्रीनाथ में काम शुरू होने वाला है. इसके साथ ही पीएम का उत्तराखंड से अलग ही लगाव रहा है, इसलिए कई सौगात भी उन्होंने उत्तराखंड को दी हैं. कौशिक ने कहा कि, पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार होगा. वहीं, प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि, पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उत्तराखंड में उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश दौरे को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वायु सेना के विशेष विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश तक पहुंचेंगे और ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ-साथ देश के करीब 161 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी वर्चुअल द्वारा किया जाएगा. पीएम मोदी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्रबंध किए गए हैं.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर 20 से ज्यादा पुलिस अफसरों की डयूटी लगाई गई है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से कोई कोताही ना हो उसके वजह से सख्त निर्देश दिए गए हैं.