1.25 लाख करोड़ की लागत से खरीदे जाएंगे 114 लड़ाकू विमान- वायुसेना प्रमुख
भारतीय वायुसेना लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी हुई है. इसी के तहत वायुसेना 1.25 लाख करोड़ की लागत से 114 मल्टीरोल लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी की कर रही है. भारतीय वायुसेना के एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी ने ये जानकारी दी.
वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने कहा, ‘भारतीय वायुसेना 114 मल्टीरोल लड़ाकू विमान (एमआरएफए) की प्रस्तावित खरीद को आगे बढ़ा रही है. यह खरीद ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत की जाएगी. अप्रैल 2019 में वायुसेना ने लगभग 18 अरब डॉलर की लागत से 114 लड़ाकू विमान खरीद के लिए प्रारंभिक निविदा जारी की थी. इसे हाल के सालों में दुनिया के सबसे बड़े सैन्य खरीद सौदों में से एक माना गया है.’
आठ अक्टूबर को वायुसेना दिवस से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख चौधरी ने कहा कि कई एयरोस्पेस कंपनियों से इस संबंध में प्रतिक्रिया मिली है और अधिग्रहण प्रक्रिया को अगले चरण में ले जाया गया है. इस खरीद पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह परियोजना मेक इन इंडिया पहल के तहत होगी. हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं.’
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल वायुसेना दिवस यानि 8 अक्टूबर को हिंडन एयर-बेस पर एक बेहतरीन एयर-डिसप्ले होने जा रहा है. वायुसेना इस साल अपना 89वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस बार एयर डिसप्ले में रफाल, सुखोई, मिग-29, जगुआर, मिराज और मिग-21 बाइसन सहित कुल 75 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे. 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय-वर्ष की झलक भी इस बार एयर-डिसप्ले में देखने को मिलेगी. वायुसेना दिवस से पहले बुधवार यानि 6 अक्टूबर को वायुसेना हिंडन एयर बेस पर फुल ड्रेस रिहर्सल भी करेगी.