भ्रम फैलाने की कोशिश, लोगों को भड़काया ना जाए-संबित पात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यूपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल के हमले पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल जी ने जो भ्रम फैलाने का काम किया उसको खत्म करने का काम हमारा है.
पात्रा ने कहा कि जब जांच चल रही है वो तो हम इस तरह के बायन नहीं दे जिससे जांच पर असर हो. उन्होंने कहा कि लोगों को भड़काने का काम ना किया जाए. संबित पात्रा ने कहा, ”लखीमपुर में जो भी हुआ वो दुखद है. किसानों और प्रशासन के बीच में समझौता हुआ है. ये माना गया कि जांच होगी, हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. राहुल गांधी का गैर जिम्मेदाराना रवैया है. हिंसा को भड़काने का काम कांग्रेस कर रही है.”
पात्रा ने कहा, ”राहुल गांधी ने पोस्टमार्टम पर सवाल उठा दिए क्या वो एक्सपर्ट है जब किसी ने सवाल नहीं किया तो राहुल ने सवाल क्यों उठाए. गांधी परिवार का किसानों से कोई लेना देना नहीं है. गांधी परिवार का कांग्रेस से लेना देना नहीं है. उनकी पार्टी के नेता उनकी पार्टी के ऊपर सवाल कर रहे हैं.” बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि किसान का गलत पोस्टमार्टम किया गया है.
राहुल गांधी ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को जीप के नीचे कुचलकर हत्या की जा रही है. बीजेपी ने होम मिनिस्टर (राज्य) के बेटे पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. दूसरी तरफ देशभर के किसानों पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ”कुछ समय से भारत के किसानों पर हमले किए जा रहे हैं. किसानों को जीप के नीचे कुचल कर मारा जा रहा है, किसानों की हत्या की जा रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे पर आरोप लग रहे हैं, उन पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है. जो किसानों का है वो उनसे छीना जा रहा है. ये सबके सामने हो रहा है, इसलिए देश के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं.”