उन्नाव : लखीमपुर खीरी में हुए उपद्रव और किसानों की मौत के बाद जिले में सपाइयों और कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

विधान केसरी समाचार

 

उन्नाव। जनपद उन्नाव बीते रविवार को लखीमपुर खीरी में किसान विरोधी आंदोलन किसानों की मौत के बाद आज लखनऊ में लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद जनपद में सपा के पूर्व राज्य मंत्री सुधीर रावत और सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया सपाइयों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका एवं पूर्व राज्य मंत्री सुधीर रावत के नेतृत्व में सदर विधायक पंकज गुप्ता के आवास के बाहर स्थित हरदोई पुल के ऊपर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन कर अखिलेश यादव को रिहा करने की मांग एवं किसानों के हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई। जिसके बाद सपाइयों ने जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने सड़क जाम कर दी।

 

सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व मे सपाई सीएम योगी, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग और अखिलेश यादव की रिहाई की मांग उठाई। यहां पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत, पूर्व विधयाक बदलू खा,जिला महसचिव सुरेश पाल, अंकित परिहार छात्र सभा के जिला अध्य्क्ष जितेंद्र कुशवाहा, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मंटू कटियार के अलावा तमाम सपाई मौजूद रहे।सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान योगी सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक अभद्र नारेबाजी शुरू किए तो कुछ सपा नेताओं ने नारेबाजी करने से मना कर दिया।सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा की किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाले बीजेपी मंत्री के बेटे की तत्काल गिरफ्तारी होने के साथ मृतकों के परिजनों को दो-दो करोड़ रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

 

सपाइयों के कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद कांग्रेसियों ने भी अपना विरोध प्रदर्शन करके प्रदेश में योगी सरकार को केंद्र में मोदी सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए किसानों के साथ बर्बरता को गलत ठहराया एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग उठाई। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बिछिया कृष्ण पाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों की मौत के बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए मौजूदा सरकार झूठे ढोंग करके झूठे विज्ञापन करवा कर अपनी वाहवाही लूट रही है। इनके सरकार के मंत्री के बेटे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा रहे हैं महंगाई बढ़ रही है जनता बहुत परेशान हो गई है जनता की कोई सुनवाई नही हो रही है।