देवरिया : राधिका अपनी जिंदगी से दो चार कर रही है, पैर की चोट बनी विकराल

 

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर/ देवरिया। लोग कहते हैं कि गरीबी अभिशाप है। गरीब तबके लोग अगर किसी भीषण बीमारी का शिकार हो जाते हैं तो उनका भरोसा केवल ऊपर वाले पर ही होता है ।ऐसा ही एक मामला तहसील क्षेत्र के मदनपुर थाना अंतर्गत मदनपुर गोला का है।जहां एक गरीब कुनबा में जन्म लेने वाली कुमारी राधिका 12 वर्ष पुत्री अर्जुन साहनी जो 5 वर्ष पहले नदी के किनारे बंधे पर खेल रही थी ।जहां किन्ही कारणों से उसके दाहिने पैर में चोट लग गया । जिसका इलाज उसके मां-बाप स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक उसका इलाज कराया ।

 

पैसे के अभाव में उसका इलाज किसी अच्छे डॉक्टर के यहां नहीं होने के कारण उसका पैर ठीक होने के बजाय उसके पैर में सूजन के साथ-साथ पस आने लगा परिजनों के पास इतना पैसा नहीं है कि किसी अच्छे डॉक्टर से उसका इलाज कराएं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान इस बच्ची का पैर काटने की बात कही जिसको लेकर नन्ही सी बच्ची सहम सी गई है।परिजनों का आर्थिक स्थिति ठीक नही है इस परिवार के कोई सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है। उसका एक कमरे का मकान सारी कहानी बता रहा है।उसके बाद यह समस्या उनको परेशान किये हुए है।

 

उन्होंने अपनी समस्या का समाधान हेतु सरकार व नेताओ ,समाजसेवीयो से अपील की है।सोशल मीडिया पर मिली जानकारी को लेकर विधान केसरी न्यूज पेपर की टीम राधिका के गाँव पहुँची जहां उसकी स्तिथि देख उनको रोना आ गया।