लखनऊः गनेशपुर निवासी पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता – अरूण सिंह गप्पू

 

विधान केसरी समाचार

 

बक्शी का तालाब/लखनऊ। बक्शी का तालाब 169 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बक्शी का तालाब मंडल चिनहट के गनेशपुर गांव में पुत्ती लाल उम्र 35 साल पुत्र द्वारका प्रसाद का कल एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी जिसकी सूचना नगर पंचायत बीकेटी के चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू को मिली।बता दें कि सूचना मिलते ही घर पहुंचकर मृतक की पत्नी मीना को 20000 बीस हजार रुपये की चेक देकर आर्थिक सहायता की हैं। तथा प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलवाने का आश्वासन भी दिया हैं। पुत्तीलाल के तीन बच्चे थे एक 10 साल की लड़की और 2 लड़के एक 7 साल का व दूसरा 5 साल का लड़का हैं पुत्तीलाल का परिवार बहुत ही गरीब है। जिनकी सहायता बीकेटी चैयरमेन ने की हैं। इस मौके पर बीकेटी नगर पंचायत चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू के साथ में मौजूद मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सूरज, सोनू सिंह, विपिन कनौजिया, रितु कश्यप, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह, नीरज तिवारी, कमल सिंह राठौर, सभासद सुधाकर अवस्थी, ज्ञानेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, विनय सिंह टीटू, संजय शुक्ला, खून खून सिंह, विश्वजीत सिंह, रंजीत रावत आदि सभी उपस्थित रहें।