हाटा कुशीनगरः कहीं पशुओं में खुर पका मुंह पका बीमारी तो नहीं?
विधान केसरी समाचार
हाटा कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली के किसानों द्वारा पाले पशुओ गाय, भैंस और बकरियों में एक विशेष प्रकार का रोग तेजी से फैल रहा है जिसको लेकर नगर पंचायत के पशुपालक काफी चिन्तित है।
पालतू पशुओ को अचानक चलने फिरने में दिक्कत होने लग रही है। पशु अपनी जगह पर खड़ा नहीं हो पा रहा है। पशु का खुर सड़ने लग रहा है पशु खाना- पीना बंद कर दे रहा है। पशु की आंखें लाल हो जा रही है और मुंह से लार टपकने लग रहा है और कुछ ही दिनों अंतराल के बाद पशु की मौत हो जा रही है।
नगर के पशुपालक हीरा यादव, छांगुर, प्रेमसागर, सुरेश, अवध राज और जेपी चौहान के पशु इस जानलेवा विमारी से पीड़ित है। जब कि एक पशु की मृत्यु भी हो चुकी है ।इस विमारी के विषय में जब पशु चिकित्सा अधिकारी सुकरौली रिजवान अंसारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि खुर पका, मुंह पका रोग का लक्षण दिख रहा है इसका टीका 28 अक्टूबर से लगने की संभावना है। तब तक पशुपालक किसान अपने पशुओं के रहने के स्थान पर साफ – सफाई करके चूना छिड़क दें। पशुओं के पैरों में जहां इंफेक्शन है फिटकरी और पानी से धोते रहें जिससे कुछ हद तक पशुओं को आराम मिलेगा और इस रोग को फैलने से रोक जा सकता है।