फरीदपुर : विधायक ने चकबंदी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
फरीदपुर /बरेली। चकबंदी कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण लगातार विधायक से शिकायतें कर रहे थे ग्रामीणों द्वारा लगातार चकबंदी कार्यालय की शिकायतें मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ने चकबंदी कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण न करने पर स्टाफ की जमकर फटकार लगाई।
क्षेत्रीय विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने सोमवार को ग्रामीणों द्वारा चकबंदी कार्यालय की शिकायतें करने पर औचक निरीक्षण किया और चकबंदी स्टाफ को सख्त हिदायत दी कि ग्रामीणों की भूमि संबंधी शिकायतों को तत्काल निस्तारण किया जाए किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए इसके उपरांत जैसे ही क्षेत्रीय विधायक वहां से निकले तो आपूर्ति कार्यालय के सामने खड़े एक ग्रामीण ने अपने राशन कार्ड के बाबत समस्या बताई तो विधायक ने तत्काल पूर्ति निरीक्षक को बुलाकर समस्या का तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए।