कन्नौजः आवंटित जमीन पर निर्माणाधीन मकान को कराया ध्वस्त , तत्कालीन ताजपोशी के बाद बौखलाये भाजयुमों जिलाध्यक्ष ने दिखाई दबंगई

 

विधान केसरी समाचार

 

जलालाबाद/कन्नौज। कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय,या खाये बौराय जगबा पाये बौराय। हिन्दी में एक अलंकार की परिभाषा को स्पष्ट करते हुऐ किसी लेखक ने बिल्कुल ठीक ही लिखा है कि सामान्य सी जिन्दगी में रहने और पलने वाला व्यक्ति जब अचानक से जरूरत से ज्यादा धन या फिर यश की प्राप्ति कर लेता है तो वह अपना दिमागी संन्तुलन खो बैठता है और अहंकार में पागल हो जाता है। ऐसे लोग अपने धन अथवा ताकत का दुर्पियोग करने लगते है।

चौंकिएगा नही कुछ ऐसा ही माजरा जनपद में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बनाये गये नये भाजयुमो जिलाध्यक्ष का है। कोतवाली कन्नौज क्षेत्र के गांव रुदौली निवासी राकेश सिंह अथवा रमेश सिंह बघेल ने मीडिया को दिये गये शिकायती पत्र एवं कैमरे के सामने बताया कि ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह के द्वारा गाटा संख्या 303 पर कानूनी रसीद काटकर पट्टा आवंटित किया गया था। तब से आज तक मै और मेरा भाई उक्त जगह पर निर्माणाधीन मकान सहित काबिज हूँ। गांव के ही भाजपा नेता के द्वारा उक्त जगह पर निर्माणाधीन मकान के कार्य में दखल देकर कई बार जगह खाली करने की पार्टीगत धमकी दी गई। मामले को सुलझाने के द्रष्टिकोण के आधार पर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक को लिखित तौर पर मामले से अवगत कराया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद जी ने सदर एसडीएम को पत्र के माध्यम से निर्माणाधीन मकान में प्रसासन द्वारा किसी भी तरह का दखल न देने के लिये आदेशित करते हुऐ मकान स्वामी को मकान बनाने के लिए अनुमति दी। मगर रुदौली निवासी नव नियुक्त भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने सांसद के आदेश का अल्लंघन कर बीती रात प्रसासन की गैर मौजूदगी में तकरीबन एक दर्जन बाहरी लोंगों के द्वारा निर्माणाधीन मकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर धराशायी कर दिया। इतना ही नही पीड़ित की माने तो भाजपा युवा नेता द्वारा रात्री के वक्त बाहरी लोंगो के साथ पहले अभद्र भाषा का प्रयोग कर जानलेवा हमला किया किसी तरह से भाग कर जानबचाई। इसके बाद निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त किया गया। आगे के बयानों में प्रार्थी ने भाजपा नेता पर उचित कार्यवाही की मांग की है। तो वहीं पूर्व प्रधान सूरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि यह जगह मेरे कार्यकाल में मेरे द्वारा राकेश एवं रमेश सिंह बघेल के नाम आवंटित की गई थी जो पूर्ण रूप से बैद्य है लेकिन भाजपा युवा नेता द्वारा किये गये कृत्य पूर्णत्या निन्दनीय है इनपर कार्यवाही होनी चाहिए।

 

वहीं भारतीय जनता पार्टी के उच्चपदाधिकारियों ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नही था मगर अब मामले की जांच की जायेगी गलती मिलने पर पद को निरस्त किया जायेगा। उधर पुलिस प्रसासन भी मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहा है।