नजीबाबाद : सपा व्यापार सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
विधान केसरी समाचार
नजीबाबाद/चंगारी। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की बैठक की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अतहर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर उनका स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश में कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें मोहम्मद शाहरुख को जिला उपाध्यक्ष बिजनौर, राजकुमार राजपूत को नगर अध्यक्ष नजीबाबाद, सुरेंद्र सचिव, वैशाली उपाध्यक्ष, मकबूल रिजवी को जलालाबाद नगर अध्यक्ष बनाया गया है। जल्द ही कस्बा व बूथ की कमेटियों का भी गठन कर संगठन का विस्तार दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर उनका संगठन पूरे जिले व्यापारियों के साथ पूर्ण निष्ठा से खड़ा है। बैठक में शहजाद मलिक, नफीस अहमद, मकबूल अहमद, मोहम्मद इकराम अंसारी, प्रवीण कुमार, विमल कुमार, मुकेश शर्मा, अनुराग जायसवाल, विकास कुमार, सुरेंद्र चौधरी, मोहम्मद राशिद, इसरार अहमद, अदनान, राजकुमार राजपूत, प्रवीण कुमार, विमल कुमार, मुकेश, सरफुद्दीन, अजमल, चिरंजीलाल आदि मौजूद रहे।