बिलासपुर : हॉस्टल में चोरी किए हुए माल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर । कोतवाली की पुलिस रोडवेज कर रही थी तब ही मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि दो व्यक्ति काफी देर से रिलायंस पंप के सामने अमरूद के बाग में बैठे हुए हैं उनके पास एक प्लास्टिक के कट्टे में कुछ सामान है और एक छोटा जनरेटर भी है लगता है कि कहीं से चुरा कर लाए हैं पुलिस ने मुखबिर की बात पर भरोसा करते हुए बताएं स्थान की घेराबंदी करने का प्रयास किया तो वह दोनों व्यक्ति समान छोड़कर पुलिस को आता देख तेज कदमों से भागने लगे पर पुलिस ने कुछ दूर दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया और सामान सहित पकड़ कर कोतवाली ले आए कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कुलवंत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी कुआं खेड़ा थाना बिलासपुर बताया पूछताछ में कुलवंत सिंह ने अपने फरार साथी का नाम भी पुलिस को बताया जिसकी तलाश में पुलिस ने छापे भी मारे पर वह हाथ नहीं आ पाया पुलिस का कहना है कि उसको भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस का कहना है कि यह दोनों व्यक्ति नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और अपना नशा पूरा करने के लिए चोरी की घटनाएं भी अंजाम दे देते हैं पूछताछ में कुलवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि यह सामान हमने घर के पास में ही बन रहे हॉस्टल में से चुराया है और इसको हम दोनों लोगों को बेचने के लिए ले जा रहे थे पुलिस ने मुकदमा लिख कर कुलवंत सिंह को जेल भेज दिया।