मैनपुरी : दिवाकर फिलिंग स्टेशन के मालिक ने कमपोजिट स्कूल बिक्षमा को 42 इंच टीवी एंड्राइड भेंट की
विधान केसरी समाचार
मैनपुरी। जितेंद्र कुमार दिवाकर दिवाकर फिलिंग स्टेशन (भारत पैट्रोलियम) मैनपुरी ने श्री राम प्रकाश मौर्या प्रधानाचार्य कमपोजिट स्कूल बिछमां विकास खंड सुल्तानगंज को एंड्राइड सोनी टीवी 42 इंच भेंट की और कहां इस विद्यालय में पहले भी हम कई बार आए हैं इस विद्यालय की दशा 3 वर्ष पहले बहुत ही खराब थी स और जब एक हफ्ते पहले इस विद्यालय में मौर्या जी से मिलने आए तो हम सोच नहीं पा रहे थे यह 3 वर्ष पुराना विद्यालय है, या कोई प्राइवेट विद्यालय है स मौर्या जी ने इस विद्यालय को बहुत ही अच्छी तरीके से मेंटेन किया है विद्यालय का बहुत ही अच्छा सुंदर सुंदरीकरण करा कर विद्यालय की तस्वीर ही बदल दी है सयह देखकर मेरे मन में आया कि यहां के पढ़ने वाले बच्चों को हम भी कुछ सहयोग करें, और आज एंड्राइड सोनी टीवी 42 इंची लाकर की भेंट की सभेंट करते समय मुझे अपार खुशी हो रही थी सकि जहां पर हम दान दे रहे हैं वह सही जगह पर दिया है
इसके बाद राम प्रकाश मौर्या ने जितेंद्र दिवाकर का आभार प्रकट किया और कहा कि आप जैसे लोग परिषदीय विद्यालयों को सहयोग करते रहे और अपने बच्चों का दाखिला भी प्राथमिक विद्यालय में ही करें तो और अच्छी तस्वीर सामने आ सकती है साथ ही विद्यालय में टीवी पाकर छात्र-छात्राएं बहुत ही पसंद दिखाई दे रहे थे इस मौके पर सरला पांडे सहायक अध्यापक पूजा वर्मा सहायक अध्यापक मोनिका दीक्षित सहायक अध्यापक प्रभा कुमारी विज्ञान अध्यापक एवं श्रीमती श्वेता चौहान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे ।