चांदपुरः बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हुआ घायल
विधान केसरी समाचार
चांदपुर। बाइक से घर जा रहे एक व्यक्ति को रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। समीपवर्ती ग्राम चौंधेडी निवासी सत्यवीर सिंह 35 वर्षीय पुत्र लल्लू सिंह प्रजापत जो कि चांदपुर नगर में मोटर वाइंडिंग का काम करता है। वह रविवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने गांव चौंधेडी जा रहा था। वह जब राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोककर लूटने का प्रयास किया। पीछे से आ रहे अन्य बाइक सवारों को देखकर बदमाशो ने सतवीर के ऊपर फायर कर दिया। गोली के छर्रे सतबीर के हाथ में लगे। तभी उसे कुछ लोगों ने स्याऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार कर उसे बिजनौर के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर पास में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।