बांदाः किसानो की हो रही हत्याओं के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
बांदा। सोमवार को समाजवादी पार्टी जिला बांदा में लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय मंत्री के पुत्र की गाड़ी से हुई किसानों की हत्या और किसानों के साथ हुए अन्याय को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेख यादव को घर पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस बात की खबर लगते ही समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव कार्यालय से चिल्ला चौराहा होते अशोक लाट तक प्रदर्शन करते हुए महामहित राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
इस मौके में उपस्थित जिसमें जिला अध्यक्ष विजय करण यादव पूर्व विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल पूर्व मंत्री अच्छेलाल निषाद अशोक श्रीवास अशोक गौड़ मोहम्मद हनीफ नंदकिशोर यादव सतनारायण सोनकर मदन गोपाल कश्यप शिवकरण पाल राज बहादुर कुशवाहा अर्चना पटेल उर्मिला वर्मा प्रदीप यादव समीम बांध वी प्रियांशु गुप्ता सुशील त्रिवेदी भरत लाल दिवाकर शबाना शेख किरण यादव रवि राजपूत नीलम गुप्ता शमीम बालवीर राकेश राजपूत रवि दिवाकर वीरेंद्र गुप अनिल यादव, बीपी यादव मुलायम यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।