रायबरेलीः प्रियंका गांधी क़ी गिरफ्तारी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
महराजगंज /रायबरेली। लखीमपुर क़ी घटना में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने जा रही उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी क़ी गिरफ्तारी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाल तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति क़ो संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी क़ो सौंपा।
बताते चले क़ी सोमवार क़ो तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने किसानों क़ी हत्या में शामिल भाजपा नेताओ पर मुकदमा, मृतक परिजनों क़ो 50 लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य क़ो नौकरी एवं घटना क़ी सीबीआई जांच करा घटना में शामिल दोषियों क़ो सजा दिलाए जाने सहित क्षेत्रीय समस्याओं क़ो लेकर राष्ट्रपति क़ो संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम सविता यादव क़ो सौंपा। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने योगी मोदी मुर्दाबाद का नारा लगा, प्रियंका गांधी के रिहाई क़ी मांग क़ी। मौके पर जिला सचिव यशपाल, अर्जुन पासी, बाला प्रसाद मौर्य, सुनील कुमार, बृजेश कुमार, आदित्य मौर्य, ज्ञानेंद्र कुमार, नीरज, रमेश,रामनरेश मौर्य सहित दर्जनो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।