अलीगढः मडराक क्षेत्र में असलहाधारी बदमाश खोल ले गए पशु, शोर मचाने पर युवक को मारी गोली
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़। अलीगढ़ के मडराक में कल देर रात को चार हथियार बंद बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर बकरा बकरी समेत नौ पशु खोलकर ले जा रहे थे तभी मनोहरपुर कायस्थ निवासी कुमारपाल बंजारा 35 पुत्र रगवीर सिंह जाग गया और उसने विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायर कर दिया। बदमाशों ने युवक की कनपटी पर तमंचा सटाकर पशुओं व युवक को अपने साथ घर से दौ सौ मीटर दूर ले गए, लेकिन तभी मौका पर युवक ने शोर मचा दिया तो बदमाशों ने युवक को गोली मार दी जिससे गोली युवक के पेट में जा लगी। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े ग्रामीणों को आता देख बदमाश एक बाजरे के खेत में घुस गए और पशुओं को ले जाने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बदमाश कच्छा बनियान धारी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन बदमाशों बकरा बकरियों को लूटकर फरार हो जाने में सफल रहे। पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां गंभीर हालत बनी है। इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।