गौरींगंज : खुलासाः हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस का जलवा कायम

 

विधान केसरी समाचार

 

गौरींगंज/अमेठी। जनपद के थाना संग्रामपुर में दो दिन पूर्व हुए रामकुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को दो अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। अपराध और अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत संग्रामपुर पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदीप पुत्र श्यामलाल निवासी बरतली थाना संग्रामपुर व अमन सरोज पुत्र रामलाल निवासी बरतली थाना संग्रामपुर को अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया।

 

हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग शराब पीने के बाद रामकुमार यादव की दुकान पर सिगरेट लेने गए थे, सिगरेट न देने पर हम लोगों का रामकुमार से विवाद हो गया। जिसमें संदीप ने रामकुमार को डंडे से मारा जिससे वह बेहोश हो कर गिर गया तब संदीप ने रामकुमार का गला दबा दिया और अमन सरोज ने पैर पकड़ लिया था जिससे रामकुमार की मृत्यु हो गई थी।