यदि रोज सुबह उठकर करते हैं ये 4 काम तो मां लक्ष्मी को आपके घर आने से नहीं रोक पायेगा कोई

 

हिंदू धर्म शास्त्रों में देवी माता लक्ष्मी को धन और सौभाग्य की देवी कहा गया है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, वह व्यक्ति धनवान बन जाता है. वहीं, जिस व्यक्ति से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं, वह लाख कोशिशें करने के बाद भी निर्धन ही बना रहता है. इसलिए लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद व कृपा प्राप्त करने के लिए अनेक उपाय करते है, क्योंकि मां की कृपा से व्यक्ति को अन्न, धन और वस्त्र की प्राप्ति होती है. उसे किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है. उनके सारे कष्ट कट जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चहते हैं, तो सुबह उठकर बस ये कुछ काम करने होंगे. इससे मां लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा बनी रहेगी.

करें ये 4 उपाय 

 

तुलसी की पत्तियों का पानी छिड़कें: घर के मुखिया या बड़े लोगों को प्रतिदिन सुबह उठकर स्नान आदि करके तांबे के लोटे से तुलसी को जल देना चाहिए. उसके बाद तुलसी के कुछ पत्तों को लोटे में डालकर पूजा करें. अब इस जल को घर के सभी कोनों में और मुख्य द्वार पर छिडकें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सुख-समृद्धि आएगी.

इन मंत्रों के साथ तुलसी को अर्पित करें जल  : पूजा करने के बाद तुलसी को जल का अर्घ्य देते समय हमेशा भगवान विष्णु के ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है.

 

दरवाजे पर जलाएं दीपक : प्रतिदिन सुबह घर की साफ-सफाई करके स्नान आदि करें. उसके बाद पूजा करके दरवाजे पर दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

 

सुबह उठकर मातापिता के पैर छुए:  हर मानव और देवी –देवताओं  के लिए माता-पिता का स्थान बहुत ही उच्च होता है. रोज सुबह सोकर उठने के बाद माता –पिता के पैर छूने से घर में पॉजिटिव एनर्जी और शांति वातावरण बना रहता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, जो प्रगति का मार्ग आसन करता है.