हमें गठबंधन की जरूरत नहीं, पार्टी में रोज शामिल होते हैं हजारों लोग-अबू आजमी
महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी ने यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. सपा नेता ने कहा कि अगले साल हमारी पार्टी 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. परिवर्तन यात्रा के दौरान ग्रेटर नोएडा पहुंचे सपा विधायक ने योगी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में गोरखपुर में मनीष गुप्ता नाम के व्यापारी की पुलिसवालों पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
उन्होंने कहा कि यूपी में ऐसा लगता है मानो अघोषित इमरजेंसी लग गई हो. किसी को भी सवाल पूछने पर जेल भेज दिया जाता है. यूपी में अब बाहरी कंपनियां निवेश नहीं कर रही है क्योंकि अपराध का ग्राफ बढ़ चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान परेशान हैं, नौजवान परेशान हैं. पूर्वांचल में गंगा जमुना में लाशें कुत्ते खा रहे थे इसलिए बोल रहा हूं कि ऐसे लोगों को गद्दी पर रहने का कोई हक नहीं है.
अबू आजमी ने एआईएआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा. सपा नेता ने कहा कि चुनाव में कई पार्टियां खड़ी होती हैं, लेकिन हर किसी के साथ गठबंधन नहीं होता. जब चुनावी आंधी आएगी तो ऐसे तिनके की तरह उड़ जाएंगे. सपा का वोट ऐसे लोगों के कहने पर नहीं बटेगा. ओवैसी का नाम बोले बिना ही उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों को जानता ही नहीं.
उन्होंने जुबानी हमला बोला और कहा कि हमारे कुछ लोग टोपी पहनकर बीजेपी के दफ्तर में पीछे बैठ जाते हैं और 10-20 लाख रुपये लेकर निकल जाते हैं और अपने कैंडिडेट जगह-जगह खड़े कर देते हैं. उत्तर प्रदेश की जनता नहीं भटकेगी.
वहीं, गठबंधन के सवाल पर आजमी ने कहा कि सपा को गठबंधन की जरूरत नहीं है. लखनऊ में पार्टी कार्यालय में रोज हजारों लोग अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर आ रहे हैं. लोग बोल रहे हैं कि हमें भी अपने पार्टी में शामिल कर लो.