आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों को मेडिकल के लिए ले जाया गया जेजे अस्पताल

 

शनिवार रात को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में की गई रेव पार्टी के आरोप एनसीबी  ने छापेमारी करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन 8 आरोपियों में एकटर शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान  भी शामिल है. वहीं एक दिन के एनसीबी रिमांड पर भेजे गए आर्यन, अरबाज और मुनमुन को आज कोर्ट में सुनवाई से पहले मेडिकल के लिए ले जाया गया है.

बताया जा रहा है कि लंबी एनसीबी ने आर्यन से कई घंटो तक पूछताछ की है. जिसके बाद आर्यन समेत तीनों आरोपियों को मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया है. इसके बाद इन्हें करीब 2:30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 

साथ ही बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी बेटे आर्यन की सुनवाई में शामिल होने के लिए कोर्ट पहुंचने वाली हैं.

बताया जा रहा है कि एनसीबी को इस पार्टी की जानकारी पहले ही मिल गई थी. जिसके बाद एनसीबी टीम ने ऑपरेशन शुरू किया और पार्टी में कई लोगों को ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. खबरों की माने तो सात घंटे तक चली छापेमारी में एनसीबी को चार तरह के ड्रग्स कोकीन, हशीश, एमडीएमए व मेफेड्रीन बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

मामले पर बात करते हुए एक NCB अधिकारी ने ये भी बताया था कि, आर्यन के पास फिलहाल कोई चीज बरामद नहीं हुई है. लेकिन अरबाज मर्चेंट के जूतों में थोड़ी मात्रा में चरस मिला है. साथ ही ये भी बताया कि ये दोनों क्रूज लाइनर में एक ही कमरा शेयर कर रहे थे.