अमेठीः रोते हुये अमेठी कोतवाली पहुचा पिता,बोला-साहब! मेरे बेटे को ढूढने के लिये शुक्रिया
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जब एक पिता का लाडला पुत्र कही गायब हो जाय तो उस पिता पर क्या गुजरेगी यह शायद बताने की जरूरत नही है, इसका दुख तो वही पिता ही जान सकता है. ऐसा ही एक मामला जनपद की कोतवाली अमेठी मे देखने को मिला, वैसे तो इन दिनो अपने गुडर्वक को लेकर अमेठी कोतवाली पुलिस सुर्खियो मे है, परन्तु एक ऐसा नेक काम पुलिस ने किया जिसे जानकार व देखकर हर कोई पुलिस की सराहना कर रहा है, कोतवाली थाना क्षेत्र का एक लडका जो मंद दीमाक का था ,कही लापता हो गया, मां बाप का रो रो कर बुरा हाल था, बेटे को ढूढने मे असफल पिता ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी, अमेठी के बरियापुर नि० गुलाम मो० ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा समीर खान लापता है ,पिता ने कहा साहब ढूढ लो,वही पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये महज दो दिनो अन्दर समीर को ढूढ निकाला। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर ने बताया कि लापता बालक को सुलतानपुर से एक संस्था द्वारा बरामद किया गया, वही पिता अपने पुत्र के साथ थाने पहुंचकर रोते हुये प्रभारी निरीक्षक को शुक्रिया कहा।
जनता की सुरक्षा हमारा संकल्प
अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर ने उ्क्त मामले को लेकर कहा कि सबसे पहला फर्ज जनता की सुरक्षा करना है इसलिये हमारी पूरी टीम सकंल्पित है,उन्होने कहा जहां तक लापता लडके की बात है तो एक पिता का दुख हो या फिर कानून व्यवस्था सब हमारे लिये चुनौती रहती है,और हर अपराधी को जेल भेजने की चुनौती हमे हमेशा स्वीकार रहती हैं।