राजनीतिक फायदे के लिए अपनाया महात्मा गांधी का नाम-अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इनपर अपने राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, “60 साल बाद ये लोग महात्मा गांधी को अपनाने का दावा कर रहे हैं, जबकि जिसने उनकी हत्या कि वो व्यक्ति इनकी ही विचारधारा से प्रभावित था. सारी दुनिया इस बात को जानती है. इन लोगों ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए महात्मा गांधी के नाम को अपनाया है.”
गहलोत ने कहा कि, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मोहन भागवत से आग्रह करता हूं कि अगर आपने गांधी जी को अपना ही लिया है, तो आप उनके अहिंसा, सच्चाई और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों को भी अपने जीवन में उतार लें. अगर आप लोग ऐसा करते हैं तो हिंदुत्व और लव जिहाद जैसे मुद्दे खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगे.”
इससे पहले कल गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बापू के सत्याग्रह की तुलना किसान आंदोलन से की थी. राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है.