साउथ के फेमस कपल नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी के बीच तलाक पर नागार्जुन अक्किनेनी ने जारी किया स्टेटमेंट
नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी के बीच तलाक हो गया है. सामंथा ने खुद इस बात पर मोहर लगा दी है. सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने तलाक को लेकर फैंस को जानकारी दी है. दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. इस मामले में नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने इस तलाक को पति-पत्नी का फैसला बताया है.
नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट शेयर करते हुए लिखा- बहुत दु:खी मन के साथ मैं ये कह रहा हूं. जो भी सैम और चैय के बीच हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जो भी पति और पत्नी के बीच हुआ वह बहुत ही पर्सनल है. सैम और चैय दोनों ही मेरे प्यार हैं. मेरा परिवार सैम के साथ बिताए सभी पलों को याद करेगा और वह हमेशा हम सभी के लिए खास रहेंगी. भगवान उन दोनों को हिम्मत दे.
सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए. बहुत सोचने के बाद मैंने और चैतन्य ने अलग होने का फैसला लिया है. हमने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया है. हम बहुत लकी हैं कि हम दस सालों से ज्यादा समय से दोस्त हैं जो हम दोनों के रिलेशनशिप का आधार थी. हमारे बीच दोस्ती हमेशा रहेगी.” बता दें कि बीते कुछ समय से सामंथा और नागा चैतन्य के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. सामंथा ने अपने नाम के आगे से ‘अक्किनेनी’ टाइटल भी हटा लिया था. दोनों के बीच तलाक की रिपोर्ट्स भी सामने आ रही थीं.