बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के पिता का निधन
बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के पिता आर के वाजपेयी का निधन हो गया है. वो काफी समय से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हफ्ते भर पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. आर. के. वाजपेयी की उम्र 83 साल थी. उनका अंतिम संस्कार आज करीब 1:30 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मनोज वाजपेयी के पिता की तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी गंभीर थी जिसके कारण केरल में आने शूटिंग छोड़कर अभिनेता दिल्ली रवाना हो गए थे जहां उनके पिता का इलाज चल रहा था. मनोज बाजपेयी जब उनके पिता की तबीयत का पचा चला तो उस वक्त वो केरल में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. पिता के अस्पताल में होने की बात सुनते ही वो केरल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
मनोज बाजपेयी के पिता का नाम राधाकांत बाजपेयी है और वो एक किसान हैं. बताया जाता है कि बेटे की तमाम बड़ी सफलताओं और स्टारडम से उनके पिता पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा. वो अपने आखिरी दिनों पर बेहद सादगी वाली जिंदगी जीते रहे. मनोज वाजपेयी के पिता बिहार में अपने पुश्तैनी घर में ही रहते थे.
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी आखिरी बार स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न द फैमिली मैन 2 में नज़र आए थे. इस सीज़न की भी पहले की तरह ही काफी तारीफ हुई. इसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके ने किया था.