अमेठीः बेलडन अमेठी पुलिसः कड़़ी मशक्कत के बाद युवक की लाश को किया बरामद

 

विधान केसरी समाचार 

 

अमेठी। जनपद की अमेठी कोतवाली पुलिस ने आखिरकार नहर मे डूबे युवक की लाश बड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर ही लिया। ऐसे शायद पहली बार ही हुआ है जब पुलिस ने इस तरह की त्वरित कार्यवाही की है। दो दिनो से लगातार अन्य तहसील से आये कुशल गोताखोरो के द्वारा अमेठी कोतवाली पुलिस ने समन्वय बनाकर जिस तहत युवक की लाश बरामद करने का काम किया वाकई कबिले तारीफ है। गौरतलब हो कि दीपक सोनी पुत्र मोहन नि0 पिण्डोरिया बीते एक दिन पहले नहाते वक्त पैर फिसल जाने से उफनाती नहर मे गिर गया। लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, वही कोतवाली अमेठी मे तैनात प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर अपने दल बल के साथ वाहर से गोताखोरो को बुलाकर लाश की बरामदगी मे जूट गये, वही कल पुलिस ने युवक की लाश को बरामद करने मे सफलता पायी।

 

प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर ने बताया कि युवक की लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालो को सुपूर्द कर दिया गया। उन्होने लोगो को अपील किया कि उफनाती नहरो व तालाबो मे बरसात के समय पानी खतरे से उपर होता है जिससे आस पास नहाना ठीक नही है, ऐसे मे लोग सावधानी वरते।