मोहनलालगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन के नाम पर खुले आम वसूली
विधान केसरी समाचार
मोहनलालगंज/ लखनऊ। अगर आप मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो कृपया ध्यान रखें कि 200 लेकर जाना जरूरी है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप पूरे दिन लाइन में लगे रहेंगे हो सकता है आपको बिना वैक्सीन लगवाए ही लौटना पड़ जाए क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन दलालों के इशारे पर लगाई जाती है। वही जब कुछ जिम्मेदारों ने वैक्सीन के नाम पर की जा रही दलाली का स्टिंग ऑपरेशन किया तो कई चेहरे सामने आ गए बावजूद उसके अस्पताल प्रशासन महज खानापूर्ति करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। वही जब वायरल वीडियो उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेकर सीएचसी अधीक्षका को जमकर फटकार लगाई सीएमओ की फटकार के बाद अधीक्षका ने नर्सिंग अर्दली इकबाल अहमद के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई। लेकिन बड़ा सवाल यह बनता है कि क्या सिर्फ नर्सिंग अर्दली ही दोषी है अन्य लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
वैक्सीनेशन के नाम पर वसूले 200 रुपये
वायरल वीडियो में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठा एक व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के एवज में 200 रुपये वसूलता नजर आया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों पैसे नहीं दिए,दिन भर लाइन में लगने के बाद भी उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई गई।
आरोपियों को बचाने में जुटा अस्पताल प्रशासन’ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैसे लेकर वैक्सिंग कराने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही अस्पताल प्रशासन आरोपियों को बचाने में लगा हुआ है सीएमओ की फटकार के बाद इकलौते स्टाफ के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अन्य आरोपियों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
’पिछले कई महीनों से चल रहा दलाली का कारोबार’ मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई महीनों से वैक्सिंग लगवाने के नाम पर दलाली का कारोबार स्टाफ के मिलीभगत से फल-फूल रहा था कई बार मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया यही कारण है कि दलालों के हौसले सातवें आसमान वैक्सीन दलालों के इशारे पर लगाई जाती है। वही जब कुछ जिम्मेदारों ने वैक्सीन के नाम पर की जा रही दलाली का स्टिंग ऑपरेशन किया तो कई चेहरे सामने आ गए बावजूद उसके अस्पताल प्रशासन महज खानापूर्ति करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। वही जब वायरल वीडियो उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेकर सीएचसी अधीक्षका को जमकर फटकार लगाई सीएमओ की फटकार के बाद अधीक्षका ने नर्सिंग अर्दली इकबाल अहमद के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई। लेकिन बड़ा सवाल यह बनता है कि क्या सिर्फ नर्सिंग अर्दली ही दोषी है अन्य लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
पिछले कई महीनों से चल रहा दलाली का कारोबार’ मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई महीनों से वैक्सिंग लगवाने के नाम पर दलाली का कारोबार स्टाफ के मिलीभगत से फल-फूल रहा था कई बार मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया यही कारण है कि दलालों के हौसले सातवें आसमान पर थे।