बिलासपुर : मजदूरी करके वापस आ रहे व्यक्ति की पानी में डूब कर मौत, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर। थाना मिलक खानम क्षेत्र के गांव लल्लू पुरा निवासी पुष्पा पत्नी स्वर्गीय रामस्वरूप ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की मेरा पुत्र राधेश्याम 26 सितंबर को मजदूरी करने अपने गांव के ही दो साथी सौरव पुत्र बाबूराम सोनू पुत्र दयाराम के साथ गया था मजदूरी करके शाम को सात बजे वापस लौट रहे थे तब तीनों ने मिलकर मिलक खानम के शराब भट्टी पर जमकर शराब पी और घर के लिए चल दिए जैसे ही तीनो लोग पीला खार के पुल के पास से कच्चे रास्ते को गांव जाने वाले पर पहुंचे तो सोनू और सौरभ के बताने के मुताबिक इनको रास्ते में पड़ोस के गांव निवासी अजीम पुत्र शकील ब अकरम पुत्र ना मालूम एक व्यक्ति अज्ञात निवासी जिठनिया खजूरों वाली मिले और उन्होंने सौरव और सोनू को घर भेज दिया और राधेश्याम को रोक लिया और कहां की यह थोड़ी देर में आ जाएगा जब राधेश्याम काफी रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसके नहीं आने की फिक्र हुई और वह उसको तलाशते हुए सौरव सोनू के घर पहुंचे और पूछा तो दोनों ने बताया कि उसको पुल के पास जिठनिया के दो लोगों ने रोक लिया था थोड़ी देर में आ जाएगा जब पुष्पा देवी घबराहट में जिठनिया पहुंची और उन दोनों से बेटे के बारे में जानकारी की तो उन्होंने कहा कि कहीं चला गया होगा आ जाएगा लेकिन वह 2 दिन तक नहीं आया तब घर वालों को फिक्र हुई और रिश्तेदारों में तलाश किया पर कहीं कुछ पता नहीं चल पाया तब सूचना मिली की थाना भोट के पास नदी के पानी में तैरती हुई एक लाश मिली है जिसकी सूचना पाकर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे देखा तो वह लाश राधेश्याम की ही थी तभी थाना भोट की पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया मृतक की मां पुष्पा ने थाना मिलकखानम पुलिस को पड़ोस के गांव के ही अजीम पुत्र शकील अकरम पुत्र ना मालूम एक अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर के अधार पर मुकदमा लिख कर मामले की जांच कर रही है पुलिस ने जब मामले की जांच की तो घटना दूसरी ओर जाने के संकेत कर रही है बरहाल जो भी है पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिशें दी जा रही है थाना प्रभारी राजेश बैंसला का कहना है की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।